Alia Bhatt New Car-कपड़े ज्वेलरी के साथ-साथ फिल्म अभिनेत्रियों को जो चीज सबसे ज्यादा रिझतीं है वह है उनकी नई कारें।कुछ दिन पहले करीना कपूर ने एक नई कार खरीदी और अब जानकारी यह मिल रही है कि आलिया भट्ट का भी दिल एक बहुत खूबसूरत कार पर आ गया है। और आलिया भट्ट ने नवरात्रि के मौके पर इस कार को अपने हिस्से कर लिया है।
Alia Bhatt New Car
रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने रंगे रोवर की ऑटोबायोग्राफी लॉन्ग व्हील बेस खरीदी है। जिसका वीडियो 19 अक्टूबर 2023 को सांझा किया गया है। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के प्रदर्शन के लिए उन्हें 69 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद आलिया भट्ट काफी चर्चा में रही और अब आलिया भट्ट की चर्चा का विषय उनकी नई कार है।
Alia Bhatt की कार कलेक्शन
आलिया भट्ट के पास बहुत सारी महंगी गाड़ियां हैं। जिनमें आलीशान, लैंड रोवर रोज रोवर वॉग,ऑडी A6, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज,ऑडी Q5,ऑडी Q7 शामिल है। आलिया के पति रणबीर के पास भी गाड़ियों की शानदार कलेक्शन है।जिनमें लैंड रोवर रंगे ऑटोबायोग्राफी,ऑडी A8 एल, मर्सिडीज़ बेंज G 63 ऑडी A 8 L और ऑडी R 8 शामिल हैं।
आईए जानते हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नई गाड़ी की विशेषताएं
आलिया भट्ट ने अपनी कर कलेक्शन में जिस कार को अभी शामिल किया है वह एक रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LB है।इसमें 4 .4 लीटर V8 पेट्रोल इंजन है जो 523 हॉर्सपावर और 750 Nm कार टॉर्क पैदा करता है। इस कार में बहुत से नए फीचर्स हैं जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 25 स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम और रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम शामिल है।
क्या है Alia Bhatt New Car की कीमत?
आलिया भट्ट की नई कार का वीडियो तो सोशल मीडिया पर चल ही रहा है जिसे देखकर फैंस भी बहुत खुश हैं और इसके लिए आलिया भट्ट को उनके फैंस की तरफ से बहुत ही प्यार कमेंट्स भी प्राप्त हो रहे हैं। आलिया भट्ट की इस नई कलेक्शन की कीमत 3.81 करोड रुपए बताई जा रही है।
आलिया भट्ट का अगला कदम हॉलीवुड में और अगला प्रोजेक्ट
हार्ट ऑफ स्टोन से आलिया भट्ट बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। और यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कुछ दिन पहले रिलीज हो चुकी है और उनके फैंस के लिए खुशखबरी की बात यह है कि उनकी आने वाली फिल्म जिगरा है जो 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।इसके अलावा जी ले जरा फिल्म में भी आलिया भट्ट दिखाई दे सकती हैं।
इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को दर्शकों ने बहुत सराहा।जिस एक और फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था वह थी आलिया भट्ट की रणवीर सिंह के साथ आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉलीवुड
Also Read:-Malaika Arora Troll-क्या सचमुच तेवर एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का हो चुका है ब्रेकअप?