Bigg Boss 17- Ankita Lokande ने बेबी प्लानिंग के बारे में बड़ा बयान दिया है… कब बनेगी अभिनेत्री मां?

admin
4 Min Read

Bigg Boss 17-‘पवित्र रिश्ता की हीरोइन अंकिता लोखंडे, जो अब मॉडलिंग से दूर हैं, चलते समय में ‘बिग बॉस 17’ की वजह से मशहूर है । Ankita Lokande ने ‘बिग बॉस’के घर में आपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बाते बताई है। ‘Bigg Boss 17’ में अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी क आने से दर्शकों को बड़ा surprize मिला है । विकी खुद‘Bigg Boss 17’ के फैन माने जाते है। हाल ही में, अंकिता ने अपने अन्य प्रतियोगियों ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और फिरोजा खान जेसे दोस्तो केसाथ अपनी जिंदगी के राज बताए हैं । Present में हर जगह सिर्फ और सिर्फ अंकिता और उनकी च्लती जिंदगी की मशहूररी हो रही है।

ये भी पढ़ें:-Ganpath Movie Day 1 Collection-गणपत मूवी पहले ही दिन इतने करोड़ की कमाई

अंकिता लोखंडे ने Bigg Boss 17 के घर में बताया के कब वो मां बनेगी ?

अंकिता ने बताया कि उनके पति विकी जैन को ‘BigBoss’ शो बहुत अच्छा लगता हैं । विकी के वजह से मैं शो में आने के लिए ready हो गई। इसलिए दोनों ने बिग बॉस शो का हिस्सा बनने का decision लिया। इतना ही नहीं, अंकिता ने बेबी के बारे में भी बड़ी खबर दी।बिग बॉस के घर में अंकिता ने बेबी प्लानिंग के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह और उनके पति विकी जैन इस साल शो पूरा होने के बाद अगले साल बेबी प्लानिंग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह बिग बॉस में ना आती तो अपने पहले बचे के लिए सोच रही होगी ।

ये भी पढ़ें:-Gold Price Today-नवरात्रों करके आज इतना महंगा हुआ सोना

विकी और अर्चना को काफी ज्यादा मुश्किलों

वह अगले साल बच्चे की उम्मीद करेगी ऐसे उसने बोला। लेकिन ‘BIGG boss 17’ में विकी और अर्चना को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा । इस कारण दोनों के रिश्ते पर बहुत सवाल उठने लगे हैं। लोग बिग बॉस में इनकी प्रतियोगियों के बारे में बहुत बेसबर हैं।
Bigg Boss 17

‘Bigg Boss 17’ के घर में विक्की और अंकिता अकेले अलेके रहते

साफ़ शब्दों में कहें तो, ‘Bigg Boss 17’ के घर में विकी और अंकिता अकेले अकेले खेल रहे हैं। जिस प्रतियोगी को अंकित पसंद करती हैं, वे विकी को पसंद नहीं हैं, और दूसरी तरफ, विकी को जो घर के दोस्त पसंद हैं, वे अंकिता भी अंकिता को अच्छे नहीं लगते।

यही कारण है, अंकिता को विक्की के साथ रहने के पर भी अक्सर अकेलापन महसूस करती। शो में ऐसी स्थिति दिखाई गई है। इसके बाद, अंकिता ने अपने पति को समझाया । लेकिन विकी ने अंकिता को भरोसा दिलाया और बोला , “मुझे पता है कि शो में खेल को कैसे खेलना है…”यह दोनो हमेशा अपनी जिन्दगी को लेकर चर्चा में रहते हैं । अंकिता को चाहने वाले भी बहुत बड़ी संख्या में है। सोशल मीडिया पर भी अंकिता के कई फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं। अंकिता भी सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चित रहती हैं। दर्शकों के संपर्क में रहने के लिए अंकिता हमेशा अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। लेकिन अभी अभिनेत्री और उनके पति ‘Big boss 17’ की वजह से चर्चा में हैं।

 

Leave a comment