Koffee With Karan 8-दीपिका रणवीर है कॉफी विद करण 8 के पहले गेस्ट

Jagbinder Sidhu
4 Min Read

Koffee with Karan 8 Season-बॉलीवुड की सबसे पावर जोड़ी दीपिका रणवीर है कॉफी विद करण 8 के पहले गेस्ट पहले के एपिसोड में अलग-अलग दिखाई देने वाली यह हसीन जोड़ी अब एक साथ शो में लगाएगी चार चांद
Koffee With Karan 8

फैंस के लिए लेकर आएंगे शादी का अनदेखा वीडियो

Koffee With Karan:करण सुर के सेलिब्रिटी 400 का आठवां सीजन जल्दी शुरू होने वाला है।आठवीं सीजन के पहले मेहमान के रूप में बॉलीवुड की हसीन जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ दिखाई देने वाले हैं।
इससे पहले दीपिका और रणवीर कॉफी विद करण के अलग-अलग एपिसोड में अलग-अलग मेहमान के रूप में पहुंचे और बातें की लेकिन इस बार यह पावर कपल एक साथ कॉफी विद करण सीजन 8 में पहले मेहमान के तौर पर पहुंच रहे हैं।

जानिए क्या खास बातें रहेगी कॉफी विद सीजन 8 के पहले एपिसोड में

सबसे पहले और सबसे खास बात यह रहेगी की दीपिका और रणबीर कॉफी विद करण सीजन 8 के रहेंगे पहले मेहमान।दूसरी खास बात यह है कि इस एपीसोड में खुलकर होगी रणबीर और दीपिका की शादी पर बातें।इसके अलावा दीपिका और रणवीर के शादी के बहुत से फोटोस तो शेयर किया जा चुके हैं लेकिन इस एपीसोड में दीपिका रणवीर की शादी के अनदेखे वीडियो भी शेयर किए जाएंगे जो की रहेगी फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी का विषय।

कॉफी विद करण 8 का पहला एपिसोड होगा दीपिका रणवीर की प्रेम कहानी से लबेज़

यूं तो जब भी कभी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को किसी फंक्शन में देखा गया है रणबीर हमेशा ही अपने प्यार का इज़हार करते दिखाई दिए हैं।
लेकिन कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात करेंगे इसके अलावा वह कैसे रिलेशनशिप में आए और किस तरह उन्होंने शादी का फैसला लिया इस पर भी गहराई से बात की जाएगी।
Koffee With Karan 8

बॉलीवुड फिल्म में राम लीला का रोल निभाते निभाते कैसे बनी यह जोड़ी असल जिंदगी की एक पावर जोड़ी?

संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में आज से 10 साल पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पहली बार 2013 में एक साथ काम किया इस फिल्म में उन्होंने एक दूसरे का दुश्मन होते हुए भी एक प्रेमी जोड़े की भूमिका निभाई और इस फिल्म में उन्हें एक दूसरे के करीब आने का मौका मिला।रणबीर और दीपिका पादुकोण ने रामलीला के बाद , फाइंडिंग फनी, बाजीराव मस्तानी पद्मावत 83 और सर्कस जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया और दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। फैंस ने इस जोड़ी को बहुत प्यार दिया।

ये भी पढ़ें:-Malaika Arora Troll-क्या सचमुच तेवर एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का हो चुका है ब्रेकअप?

जानिए और कौन से सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे Koffee With Karan 8 में

रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक आर्यन, रोहित शेट्टी, सारा अली खान, अनन्या पांडे, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करीना कपूर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे सेलिब्रिटी भी काफी विथ कारण 8 में शामिल हो सकते हैं।

कब और किस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगा Koffee With Karan 8 ?

कॉफी विद करण आर्ट का पहला एपिसोड 26 अक्टूबर 2023 से डिजनी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सरिता होगा जिसमें पहला एपिसोड में दीपिका और रणबीर अपने रिश्ते के साथ-साथ अपनी प्रेम कहानी और कई अन्य विषयों पर बातचीत करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:-Alia Bhatt New Car-जानिए किस कार पर आया आलिया भट्ट का दिल? और नवरात्रों में भी क्या है इस कार की कीमत?

Leave a comment